BREAKING: पिपरा CHC में पदस्थापित OT इंचार्ज का रंगे हाथ हाथ घूस लेते सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल बगैर घूस लिए नहीं देते इनजूरी रिपोर्ट, ताजा मामला पिपरा CHC में पदस्थापित ओडी इनचार्ज का घूस लेते विडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वायरल विडियो की पुष्टि हमारी संस्था नहीं करतीं एक पिडित व्यक्ति ने तत्काल 3 सो रुपए देते हुए ओटी इनचार्ज देवेन्द्र कुमार का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में तीन सो रूपया घूस लेते देखें जा रहे हैं हेरत की बात है कि साहब स्वास्थ्य विभाग में कर्मी है लेकिन उन्होंने अस्पताल यूनिफॉर्म का तनिक भी ख्याल नहीं रखा और अपने आफिस में ही बेड लगा कर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं वो भी बनियान में अब सवाल उठता है कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति सरजमीं पर किस तरह काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग में चल रहे इस गौरखधंधे के बीच कितने गरीब, निसहाय, लाचार और बेबस लोगों को इन लोगों ने लूटने का काम किया यह साबित करने के लिए यह वायरल विडियो काफी है। सूत्रों की मानें तो यहां न तो डाक्टर समय से बैठते हैं और न ही कर्मी के लिए कोई समय निर्धारित रहता है। अक्सर यहां तैनात कर्मी आराम फरमाते नजर आया करते हैं। ताजुब की बात है इस तरह के काले कारनामे करने वाले कर्मियों की भनक न तो पीएचसी प्रभारी को लगती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे घूसखोर कर्मी पर जिला प्रशासन क्या कारवाई करती है यह तो आने वाल वक्त बताएगा।
दीपक कुमार, सुपौल


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd