बिजली के शौर्ट सर्किट से पच्चीस बीघा में फैली गेहूं जलकर हुई खाक
हुलासगंज प्रखंड के कोकरसा गांव में लगी भीषण आग, 25 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के कोकरसा गांव के बधार में बुधवार को दोपहर एक भीषण अग्निकांड में लगभग 25 एकड़ में फैली गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण हुआ। बताया गया कि गांव के बधार में 11,000 वोल्ट का विद्युत तार लंबे समय से ढीला था। बुधवार को चली तेज पछुआ हवा के कारण तार आपस में टकराए और शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए तत्परता दिखाई और अग्निशमन विभाग को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गई और बचे हुए खेत भी जलकर राख हो गए।
इस अग्निकांड में सबसे अधिक नुकसान एक दर्जन किसानों कौशलेंद्र कुमार उदय शर्मा , निरंजन कुमार,राजकिशोर शर्मा,नागेंद्र शर्मा बमेसर सिंह, मनोज कुमार,एवं मुकेश शर्मा समेत एक दर्जन किसानों को हुआ, ।
किसानों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि क्षेत्र के सभी ढीले और जर्जर तारों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही जिन किसानों की फसलें जलकर नष्ट हो गई हैं, उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग भी की गई है।


Advertisement
Trending News













Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd