ऑपरेशन नया सवेरा के तहत पुलिस ने 3 नाबालिक लड़कियों को कराया मुक्त, 14 अभियुक्त गिरफ्तार।
पूर्णियां पुलिस की ओर से बड़ी कारवाई करते हुए हरदा बाजार स्थित चकला घर से 14 अभियुक्तों सहित 5 महिला की गिरफ्तारी की है। वहीं 3 नाबालिक लड़कियों को भी इस दलदल से निकाला गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने आज संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व से पूर्णियां पुलिस की ओर चलाई जा रही ऑपरेशन नया सवेरा चलाया जा रहा है।जिसके तहत प्राप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए मरंगा थाना अंतर्गत हरदा बाजार में चल रहे चकला घर पर संगठित टीम ने मरंगा थाना के साथ धावा बोला , जिसके तहत 5 महिलाओं सहित 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं चकला घर चलने वाली महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है जिनके द्वारा जबरन महिलाओं से धंधा कराए जाने की बात काबुल की गई है।


Advertisement
Trending News





Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd