ग्रामीणों ने पुल नहीं होने पर किया वोट बहिष्कार करने का एलान, बिहार सरकार के मंत्री व विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा।
मोतिहारी के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के पानापुर रंजीता में स्थानीय ग्रामीणों ने 15 बर्षो से जर्जर पुल निर्माण को लेकर हरसिद्धि विधायक सह बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। जर्जर पुल के जगह नए पुल के निर्माण को लेकर सैकड़ो लोगों ने हरसिद्धि विधायक सहित बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फूल हरसिद्धि विधानसभा और सुगौली विधानसभा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है लेकिन हर बार यहां के विधायक जी आते हैं और वादा करके चले जाते हैं, पिछले 15 वर्षों से बिहार में उनकी सरकार है लेकिन पिछले 15 वर्षों से अब तक यहां का पुल नहीं बन पाया है। लोग को वाहनों के साथ आने जाने में काफ़ी परेशानी होती है। वहीं वाहनों को पुल के निचे पगददियों के सहारे आना जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो बड़े वाहनों के लिए लगभग रास्ता बंद हीं हो जाता है।
जिससे यहां के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है अगर इस बार चुनाव से पहले पुल नहीं बना तो आने वाले चुनाव में उनका विरोध किया जाएगा।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd