डोमचांच गांव में हाथी घुसने से ग्रामीणों में दहशत
डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच प्रखंड के जेरुआडीह गांव में शनिवार की रात हाथियों स्थानीय निवासी मिथिलेश मेहता के घर की चारदीवारी ध्वस्त करते हुए नावाडीह की तरफ निकल गए। गृह मालिक कुछ समझ पाते तबतक हाथी जा चुके थे। हमले की आहट से परेशान जब उन्होंने अपना सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा कि दो हाथी सामने से आए और घर की चार दिवारी को तोड़ते हुए खेत के रास्ते नवाडीह गांव की ओर निकल गए जिसके पांव के निशान खेतों में देखे गए। हाथियों के आने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई जिसके बाद रात में वन कर्मियों के द्वारा हाथियों की खोजबीन की गई लेकिन पद चिन्हों के आधार पर बताया गया कि हाथी चरकीपहरी होते हुए जंगल की ओर निकल गए। माना जा रहा है कि दो हाथी अपने झुंड से बिछड़ कर इधर-उधर भटक रहे हैं इसी क्रम में गांव-गांव में घुसकर कई हमले कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीते दिनों फुलवरिया में छः मवेशियों की जान हाथियों ने ले ली थी। हाथियों के गांव में घुसने से दहशत का माहौल है। हाथियों के झुंड ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है और फसलों को भी रौंद डाला है। ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे रात में घरों से निकलने से डर रहे हैं। डोमचांच के नावाडीह पंचायत के जेरुवाडीह गांव में हाथियों के घुसने की घटना हाल ही में हुई है। हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर कई घरों को तोड़ा है और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे रात में घरों से निकलने से डर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब हाथियों ने गांव में घुसपैठ की है। इससे पहले भी हाथियों के झुंड ने गांव में आकर नुकसान पहुंचाया है। इस बार हाथियों के हमले से ग्रामीणों में काफी डर है और वे प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे । प्रशासन को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। हाथियों को गांव से दूर रखने के लिए उपाय किए जाने चाहिए।
जिन ग्रामीणों के घर और फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd