सुपौल: फ्यूज ठीक करने के दौरान एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट लगने से हुई मौत
सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया वार्ड 11 में देर शाम बिजली ट्रांसफार्मर का फ्यूज ठीक करने के दौरान एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की बिजली करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान छातापुर वार्ड 9 निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है,घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने छातापुर बिजली पावर स्टेशन के समीप SH 91 सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने और मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा देने की मांग की।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि छातापुर वार्ड 9 निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार सट डाउन लेकर ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज लगा रहा था इसी बीच बिजली करंट आ गई। जिसमें बिजली मिस्त्री प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल मिस्त्री प्रमोद कुमार को छातापुर CHC लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि प्रमोद प्राइवेट मिस्त्री के रूप में कार्य करता था।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आक्रोशित लोगों ने बिजली पावर स्टेशन पहुंच हंगामा भी किया। जिसके बाद आक्रोशित लोग बिजली पावर हाउस के समीप SH 91 सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग की। जाम की सूचना पर छातापुर बीडीओ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मो शाहिद जाम स्थल पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद समुचित आश्वासन देने के बाद सड़क जाम को हटाया। बताया गया कि करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही जिसके चलते दो घंटे सड़क पर आवाजाही प्रभावित रही।


Advertisement
Trending News














Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd