पत्नी और प्रेमी ने मिल पति को उतारा मौत के घाट, देखें रिपोर्ट।
एक तरफ पति कमाने गया था, दूसरी तरफ पत्नी की जिंदगी में कोई और आ गया। जब पति 12 साल बाद घर लौटा तो पत्नी प्रेमी संग मिल पति को उतारी मौत के घाट।
घर की माली हालातों को देख पति कमाने हैदराबाद चला गया। पत्नी को भी उम्मीद थी कि पति बाहर कमाने गया है, इसलिए जब पति पैसा कमाकर भेजेगा, तो घर की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। परन्तु सालों साल गुजर जाने बाद भी कमाने गए पति ने अपनी पत्नी की कोई खोज खबर नहीं ली और न ही रूपया भेजा। इस दौरान साल दो बीतने पर पत्नी ने भी पति के बारे में पता कर जानना चाहा कि आखिर वह हैदराबाद में कहां रह रहा है और क्या कर रहा है, लेकिन कुछ भी पता नही चल पाया। लिहाजा पत्नी ने दिल में यह मान लिया कि पति गुजर चुका है, तभी तो वह उसे एक फोन तक नही कर रहा है। पति का कुछ भी पता नही चलने के कारन पत्नी का भी दिल नही लग रहा था और यही वजह रही कि पति की गैर मौजूदगी में वह गांव के एक शख्स को दिल दे बैठी।
महिला गांव के उस शख्स से वह बेइंतहा मोहब्बत करने लगी और वह उसके घर में ही उसके साथ रहने लगा। इतना ही नहीं प्रेमी ने ही महिला के बच्चों की शादी तक कराई।
इसी बीच 12 वर्ष बीत जाने के बाद पिछले माह पति अचानक से घर लौट आया। घर लौटने पर उसने अपने ही घर में उस शख्स को पत्नी के साथ रहते देखा, जो उसे नागवार गुजरा। पति ने पत्नी के इस अवैध रिश्ते पर आपत्ति जताई। जिसके विरोध में पत्नी ने बेहद खौफनाक कदम उठाए और प्रेमी के साथ मिलकर पति को टांगी से काट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
दरअसल यह मामला औरंगाबाद के बारूण थाना क्षेत्र के धुरिया टोले भुईयां बिगहा का है। जहाँ सड़क किनारे मिली लाश से पुलिस और क्षेत्र में कौतुहल सा मच गया था। वही पुलिस को जानकारी मिली आनन फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जाँच में जुट गए जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही एफएसएल व एसआईटी की टीम ने त्वरित करवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर इस हत्या कांड का उद्धभेदन कर खुलासा किया। वही इस हत्या मामले में गिरफ्तार पत्नी कौशल्या देवी उम्र 40 वर्ष और उसके प्रेमी विजय राम उम्र 50 वर्ष ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया। वही इस मामले को लेकर औरंगाबाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने समाज में बढ़ रहे इस प्रकार के अपराध पर लगाम लगाने की अपील की।
रिपोर्ट : आकाश कुमार


Advertisement
Trending News













Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd