कटिहार समेली के पत्रकार की मां का हाल जानने पहुंची जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह।
रूपौली विधायक शंकर सिंह की पत्नी और जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने पूर्णिया के प्रसिद्ध डॉ अंगद कुमार चौधरी से मिलकर समेली के पत्रकार अमित पंडित की मां का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पत्रकार अमित पंडित की मां को पूर्णिया के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंगद कुमार चौधरी के यहां भर्ती कराया गया है, जहां उनका स्वास्थ्य ठीक करने के लिए इलाज चल रहा है। जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रतिमा सिंह ने पत्रकार अमित पंडित की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस मुश्किल घड़ी में विधायक शंकर सिंह की पत्नी का सहयोग पत्रकार अमित पंडित और उनके परिवार के लिए बहुत मायने रखता है। पत्रकारों के लिए सहयोग और सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। इस तरह के समर्थन से पत्रकारों को अपने काम में अधिक सुरक्षित और सक्षम महसूस करने में मदद मिलती है।


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd