झारखंड से लाई जा रही थी विदेशी शराब की बड़ी खेप,शामपुर चौक पर जांच के क्रम मे 125 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, नाबालिग चालक गिरफ्तार
झारखंड से लाई जा रही थी विदेशी शराब की बड़ी खेप,शामपुर चौक पर जांच के क्रम मे 125 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, नाबालिग चालक गिरफ्तार
......
|हवेली खड़गपुर
मद्यनिषेध इकाई पटना एवं शामपुर सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सुचना पर संयुक्त करवाई करते हुए शुक्रवार को शामपुर चौक पर वाहन चेकिंग चलाया, चेकिंग के क्रम में एक उजले रंग के मालवाहक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ बरामद किया। मामले में मालवाहक वाहन का नाबालिग चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जानकारी देते हुए शामपुर सहायक थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मद्यनिषेध विभाग को गुप्त सुचना मिली थी की झारखण्ड गोमयो से विदेशी शराब की बड़ी खेप पिकअप पर NH333 शामपुर चौक से गुजरने वाला है, उक्त सूचना पर शामपुर थाना के सहयोग से वाहन जांच चालाया गया जिसमें एक पिकअप वाहन जेएच 02 बीडी 5018 की जब तलाशी ली गई तो उसपर 125 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। जो लगभग 1108.26 लीटर है। जब्त किए गए मालवाहक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया गया नाबालिग चालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शराब की इस खेप को झारखंड से ला रहा था। जिसे मुंगेर में डिलीवरी किया जाना था। जानकार सूत्र बताते है कि जिस वाहन से शराब लाया जा रहा था उसके आगे लाइनर भी अपनी नजर बनाए हुए था। लेकिन शामपुर पुलिस से वह चकमा खा गया और उसकी शराब की बड़ी खेप पुलिस के हाथों चढ़ गया। शराब की डिलीवरी जिस व्यक्ति को किया जाना था शामपुर पुलिस उस व्यक्ति की पहचान को लेकर गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है। इधर शामपुर पुलिस मामले को लेकर प्राथमिकी की कार्रवाई कर रही है।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd