सुपौल: घायल अवस्था में सड़क किनारे मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सुपौल के कटैया में गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक युवक सड़क किनारे मिला था जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसे इलाज के लिए सुपौल भेज दिया था जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नेपाल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक युवक की पहचान पथरा दक्षिण पंचायत वार्ड नंबर 4 निवासी किशोर सादा के 18 वर्षीय पुत्र अंकुश बाबु के रूप में हुई है जो मैथिली के बेहतरीन गायक थे मृत्यु के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को शॉप दिया इधर आज अहले सुबह परिजनों ने शव को पथरा वार्ड नंबर 4 एनएच 327 पर रखकर हत्या का आरोप लगाकर घंटों प्रदर्शन किया पीड़ित ने बताया अंकुश सुपौल के एक राजीव रॉक्स स्टूडियो में गाना गाता जिसमें सुपौल जिला के कई सुपर हिट गाना भी गया है पीड़ित परिवार ने बताया अंकुश को राजीव रॉक्स स्टूडियो के युवको के द्वारा स्टेज शो प्रोग्राम के लिए ले गया था जिसके बाद उसकी हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया था हालांकि उस वक़्त घायल युवक की साँस चल रही किसी ने इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में उसको सुपौल अस्पताल भेज दिया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए घायल युवक को नेपाल रेफर कर दिया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया जाम की सूचना पर पहुंची पिपरा पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर किसी तरह जाम को हटाया इधर पीड़ित परिवार के द्वारा लगातार हत्या का आरोप लगाया जा रहा इस मामले मे थाना अध्यक्ष राजेश झा ने बताया प्रथम दृश्य सड़क दुर्घटना लग रही है आवेदन मिलने पर उचित कारवाई की जाएगी परिजनों के द्वारा लगाया गया आरोप फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd