औरंगाबाद : जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल का वितरण.
दाउदनगर (औरंगाबाद )डीएवी पब्लिक स्कूल में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 240 गरीबों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया .कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन ,प्रबंधक जगत मोहन कुमार एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य ने कहा कि संस्था परिवार बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है, जिसे ध्यान में रखकर जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरण किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस-पास गरीब असहाय हों तो अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी सहायता अवश्य करें, तभी समाज में समरसता और प्रेम की भावना का विकास होगा. मौके पर तरारी मुखिया अंजुम आरा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd