औरंगाबाद : ओझा होने के संदेह में हुई थी रामचंद्र मिस्त्री की हत्या, दो गिरफ्तार, देखे रिपोर्ट
अनुमंडल के गोह थाना के घेजना गांव में 25 अगस्त की रात रामचंद्र मिस्त्री की हत्या किए जाने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए देसी कट्टा को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है.हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया है। सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के साथ थाना अध्यक्ष कमलेश पासवान उपस्थित रहे। बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त कौशल कुमार और प्राथमिकी अभियुक्त अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों घेजना गांव के ही निवासी हैं. उनकी गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान के साथ पुअनि वीरेंद्र कुमार राम व संजय कृष्ण, सिपाही मोहम्मद मंसूर, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार मंडल एवं राकेश कुमार शामिल थे. रामचंद्र मिस्त्री की हत्या के बाद उनके पुत्र सूरज कुमार द्वारा गोह थाना में प्राथमिकी कराई गई थी. गोह थानाक्षेत्र के घेजना निवासी जय नंदन पासवान, उपेंद्र पासवान, शैलेश पासवान, नन्हका पासवान और संदिग्ध अर्जुन सिंह के विरुद्ध गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में अनुसंधान क्रम में पता चला कि आरोपितों के साथ रामचंद्र मिस्त्री का विवाद चल रहा था.वे ओझा-गुनी का काम करते थे.इसके कारण उनके और आरोपितों के बीच वैमनस्य व विवाद था. एक शादी में व्यवधान का कारण ओझा को माना गया.उनके घरों में जो भी तथाकथित शैतानी हरकत होती थी ,उसके लिए ये लोग रामचंद्र मिस्त्री को जिम्मेदार ठहराते थे.पहले भी जान मारने की धमकी आरोपितों द्वारा उन्हें दी गई थी. अंततः देसी कट्टे से 25 अगस्त 2023 को गोली मारकर रामचंद्र की हत्या कर दी गई. इसी मामले में अनुसंधान के क्रम में इन दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने और हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd