औरंगाबाद : थाना अध्यक्षों के साथ एसडीपीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए दिशा निर्देश
ईलंबित वादों का निष्पादन जल्द से जल्द करें
दाउदनगर (औरंगाबाद ) दाउदनगर अनुमंडलीय ब्यवहार न्यायालय में प्रभारी न्यायधीश सह अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आफताब आलम ने अपने प्रकोष्ठ में एसडीपीओ कुमार ऋषिराज एवं थानाध्यक्षो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में 300 दिन पूरे हुए वादों का चार्ज सीट एवं 156(3 ) में लंबित वादों का समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा मामले दाउदनगर एवं ओबरा में लंबित पाये गए ।एसीडीपीओ कुमार ऋषिराज ने सभी थाना अध्यक्षो को प्रभारी न्यायाधीश द्वारा बताए गए सभी कार्यों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।प्रभारी न्यायधीश ने निर्देश देते कहा कि सभी न्यायालय से जो भी अधिपत्र या सम्मन जाता है उसका तामिला कर न्यायालय को समर्पित करें। विलंब होने से वाद की कार्यवाही समय पर नहीं हो पाती है। आप समय पर तमिला या कार्रवाई करते हैं तो वाद के अग्रेतर कार्रवाई में सुविधा होती है ।सभी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर आप सभी प्रभारी न्यायालय को कार्रवाई के लिए बाध्य करते हैं। ससमय निर्देशों का अनुपालन किया जाए ताकि न्यायालय को कोई कठोर कदम ना उठाना पड़े। कहां गया कि न्यायालय के सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें जिस किसी प्रकार किसी को परेशानी ना उठाना पड़े। इस अवसर पर प्रथम श्रेणी न्यायिक डंडा अधिकारी के अलावे सभी थानों के थाना अध्यक्ष उपस्थित थे
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd