भागलपुर: जिले में 22 केंद्रों पर ली जाएगी दरोगा भर्ती की परीक्षा को लेकर डीएम ने कही बड़ी बात।
बिहार अवर सेवा आयोग की ओर से आयोजित दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच 17 दिसंबर यानी रविवार को दरोगा भर्ती परीक्षा ली जाएगी।शहर के परीक्षा केंद्रों पर होने वाली दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी और आयोग के दिशा निर्देश को लेकर आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गई ,गौरतलब हो कि दरोगा भर्ती परीक्षा में तकरीबन 10 हज़ार अभ्यर्थी शामिल होंगे।यह परीक्षा दो पालियां में आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा को लेकर आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार केंद्र अधीक्षकों और दंडाधिकारियों को अधिकार कर्तव्य की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी ने कई दिशा निर्देश दिए। वहीं बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा की इस परीक्षा में जरूरी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा। परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पूर्व अभ्यर्थियों की कड़ी जांच की जाएगी।परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। आपको बता दें कि डीएम ने सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा जोनल, सुपर जोनल और सीनियर सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. बता दें कि BPSC की ओर से 1275 पदों पर बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती निकाली गई है. पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) की परीक्षा जिले के जिला स्कूल, राजकीय बालिका इंटर स्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, सीएमएस हाईस्कूल, श्यामसुंदर विद्या निकेतन, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उवि, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, नवपदस्थापित जिला स्कूल, डीएवी स्कूल, टीएनबी कॉलेजियट, महादेव सिंह कॉलेज, इंटर लेवल उर्दू बालिका उवि, मुस्लिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज, नेशनल कॉलेज, बोल्डबिन चाइल्ड स्कूल, एसआर उमवि, एसएस बालिका उवि, एसएम गर्ल्स स्कूल, द रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा आयोजित होगी.वहीं भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केदो पर पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ।एसडीपीओ एसडीओ लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd