Breaking News

किशनगंज के जनता को CM नीतीश ने दी 500 करोड़ की सौगात, देख सभी दलों के नेता हुए खुश।

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कटहल डांगी गांव पहुंचे। वही सीएम का हेलीकॉप्टर जैसे ही कटहल डांगी पहुंचा ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।

बतादे तो लगभग तीन घंटे की देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सत्ता धारी दल के नेताओ के साथ-साथ राजद सहित अन्य दलों के नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर डीएम विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार व प्रभारी मंत्री जमा खान ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया । इस दौरान सीएम ने अलग अलग विभागो के द्वारा लगाए गए स्टाल का भी जायजा लिया और जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिए गए। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया है ।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे । इस अवसर पर मंत्री विजय चौधरी, नीरज कुमार उर्फ बबलू, विधायक सऊद आलम, पूर्व विधायक नौशाद आलम, चेयरमैन सिकंदर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे। दिन के 2:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज के ठाकुरगंज, कोचाधामन, पोठिया, बहादुरगंज, एवं किशनगंज प्रखंड का दौरा किए। इस मौके पर जिले में करीब 500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन योजनाओं में रमजान नदी का सौंदर्यीकरण, कॉलेज का उद्घाटन, शिक्षा, पंचायती राज, विद्युत और आपदा प्रबंधन से जुड़ी 100 से अधिक परियोजनाएं शामिल है । किशनगंज आगमन के पश्चात मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम ठाकुरगंज प्रखण्ड स्थित  कटहलडांगी से शुरू हुआ । इसके बाद वे किशनगंज सदर के हालामाला में जल जीवन हरियाली, जीविका दीदी स्टॉल और खेल मैदान का निरीक्षण किया । महेशबथना में 7.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एसडीआरएफ बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया । प्रमुख परियोजनाओं में किशनगंज शहर के बीचों बीच बहने वाली मुख्य रमजान नदी का 9.87 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण, पोठिया के दामलबारी में आठ करोड़ से निर्मित पावर सब स्टेशन, कोचाधामन के डेरामारी में अल्पसंख्यक छात्रावास के पास फुट ओवर ब्रिज और बहादुरगंज-टेढ़ागाछ के बीच 22 करोड़ की लागत से बनने वाली 25 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क शामिल है। इसके अलावा पत्थरघाटी, बिशनपुर और कोचाधामन में तीन करोड़ से निर्मित पशु चिकित्सालय भी शामिल है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था। चिन्हित जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। 

Public Admin
6111
Share with your Friends

Advertisement

Trending News

Newsletter

Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd

Lorem ipsum dolor sit amet elit
Get In Touch

Purnia, Bihar, India

[email protected]

Follow Us
Copyright © 2025 @ Public View. All rights reserved.
Made with skill by Myindex Inc.