भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहब का धूमधाम से जयंती
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक मनाई बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती --
हुलासगंज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह पूर्वक भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई ।भाकपा माले कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व तो और कृतित्व की चर्चा की। लोगों को संबोधित करते हैं उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को तथा आदर्श को आत्मसात करने की जरूर बताई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये उन्होंने बताया कि बाबा साहब के विचार वर्तमान परिवेश में काफी प्रासंगिक हो चुके हैं। भेदभाव रहित समाज की परिकल्पना को साकार करने में ही लोकतंत्र की सफलता है ।उन्होंने बताया था की शिक्षा एक बहुमूल्य शस्त्र है इसके बगैर विकास की परिकल्पना निरर्थक होगी। बाबा साहब ने बताया था कि मैं उस धर्म को नहीं मानता जो मनुष्य को मनुष्य से अलग करता हो। खासकर शिक्षा की अहमियत को लेकर बताया था कि पैरों में तुम्हारे जूते भले नहीं हो लेकिन हाथों में किताब जरूरी होनी चाहिए ।तथा नारी के वह शिक्षित करने पर भी जोर देते हुए बताया था कि शिक्षित नारी समाज को संवारने की क्षमता रखती है इसलिए महिलाओं को ही शिक्षित करने की वकालत की थी। स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व को ही सच्चा धर्म बताया था।
उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि बाबा साहब की जयंती तभी सार्थक होगी जब हम उनके बताए रास्ते पर चलेंगे तथा आदर्श को आत्मसात करेंगे। अन्यथा उनके जयंती को पूरे ताम झाम से समारोह आयोजित करना निरर्थक होगा ।इसके पूर्व भाकपा माले के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब के विचारों एवं आदर्शों की जानकारी लोगों को दी।


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd