अपराधियों ने हथियार के बल पर युवकों से किया लूटपाट
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय मोड़ के समीप तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर दो युवकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने कटा के बट से प्रहार कर उक्त दोनों युवकों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उसके पास रखे 5200 रुपए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। दोनों युवकों ने किसी तरह घायल अवस्था में नाथनगर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी नाथनगर थाना पुलिस को दी। नाथनगर थाना पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा। घायल युवक की पहचान रामचंद्रपुर नवटोलिया निवासी गुरुदेव कुमार और गुलशन कुमार के रूप में हुआ है उक्त दोनों घायल युवकों ने बताया कि वह दोगच्छी से लौट रहा था तभी जैसे ही पुरानी सराय मोड़ के समीप पहुंचा तो तीन की संख्या में बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और हथियार के बल पर मारपीट कर लहू लुहान कर दिया। और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया वहीं मामले पर नाथनगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष आनंद किशोर राय ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई है हालांकि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd