गर्मी शुरू होते ही मंडराने लगा गांव में जल संकट, ग्रामीण परेशान
डोमचांच : प्रखंड के मसमोहना पंचायत में गर्मी आते ही गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में लोगों को पेयजल की व्यवस्था करने में परेशानी उठानी पड़ रही है.गर्मी की वजह से कुआं व चापानलों का जल स्तर पहले ही काफी नीचे चला गया है.स्थानीय समाजसेवी मिथिलेश साव ने बताया कि मसमोहना पंचायत में सबसे बड़ी समस्या यहां की किसानों की है.जहां सिंचाई का अभाव है.कई एकड़ गेहूं सिंचाई के अभाव में सुख गया है.इस पंचायत में दुलकी नदी बहती है.वह भी सुख गई है.लेकिन किसान इस नदी की खुदाई कर पानी निकाल कर खेतों में पटवन का काम कर रहे है.लेकिन सिंचाई के लिए प्रयाप्त पानी नहीं मिला.उन्होने बताया कि इस पंचायत में वर्षों पूर्व सिंचाई सुविधा को लेकर शुरु की हई योजनाएं आज भी पुरी तरह दम तोड़ चुकी है.उन्होने सांसद व केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,विधायक डॉ नीरा यादव व जिप अध्यक्ष रामधन यादव से यहां के किसानों की समस्या की समस्याओं से समाधान के लिए डीप बोरिंग व जलाशय की मांग की है वहीं महेश सिंह ने बताया कि नदी में पानी नहीं रहने और जलमीनार के लिए नदी में बने कुएं की गहराई कम होने की वजह से कुएं में पानी का संग्रह कम होता है.इस वजह से भी ग्रामीणों को पानी आवश्यकता अनुसार नहीं मिल पाता है.


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd