खनन विभाग के पदाधिकारी पर किसान ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
पिरपैंती खनन विभाग के द्वारा एक किसान की पिटाई का मामला सामने आया है,मामले को लेकर पीड़ित किसान अमरनाथ यादव का कहना है कि देर शाम वह अपने परिजनों के साथ अपनी बेटी के ससुराल साहिबगंज स्थित महादेवपुर जा रहा था तभी खनन पदाधिकारी के वाहन उनके चार पहिया वाहन को ओवरटेक किया इस दौरान काफी कहां सनी भी हुई,वही पीड़ित अमरनाथ यादव ने खनन विभाग के पदाधिकारी जयशंकर झा पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है जबकि उन्होंने कहा कि खनन पदाधिकारी के अंगरक्षक ने उन पर लाठी डंडे से प्रहार भी किया जिसका कारण पूछे जाने पर खनन पदाधिकारी ने उन्हें अपने पद का खौफ दिखाते हुए चले जाने को कहा वही घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पीड़ित अमरनाथ को गंभीर स्थिति में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd