आशा कर्मियों के बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
बैठक में सभी आशा कर्मियों को लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने का लिया गया निर्णय --
हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को बीसीएम की अध्यक्षता में सभी आशा कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों जैसे परिवार नियोजन प्रसव पूर्व और प्रसव केबाद देखभाल टीकाकरण आदि की समीक्षा की गई। बैठक में आशा कर्मियों को उनके काम में आने वाले चुनौतियां, संसाधनों की कमी परिवहन की समस्या आदि पर विस्तार से चर्चा हुई ।आशा कर्मियों को नई स्वास्थ्य योजनाओं नीतियों और कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई ।बीसीएम ने बताया कि मुख्य रूप से सभी आशा कर्मियों से उनके अनुभवों और विचारों को एकत्र करने का एक मंच है और इसके आधार पर बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है। बैठक में बीसीएम के साथ साथ स्वास्थ्य प्रबंधक वीरेश कुमार भी उपस्थित थे।


Advertisement
Trending News






Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd