सुपौल: अज्ञात अपराधियों ने युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, क्षेत्र में मचा हड़कंप
सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 स्थित डिग्री कॉलेज चौक पर शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
घायल युवक की पहचान वार्ड नंबर 03 सुकमारपुर निवासी नारायण साह के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मनीष सुपौल स्थित सुधा डेयरी में दूध पैकिंग का कार्य करता था. शनिवार दोपहर किसी व्यक्ति ने फोन कर उसे घर से बुलाया. जब वह डिग्री कॉलेज चौक पहुंचा तो कुछ लोगों ने पहले उस पर लाठी-डंडों से हमला किया और बाद में उसे गोली मार दी
गोली मनीष के दाहिने कमर के ऊपर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम मे भरती कराया गया, इलाज कर रहें चिकित्सक डॉ बी.के. यादव ने बताया कि गोली को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है, लेकिन घायल की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी


Advertisement
Trending News














Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd