किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था मदन प्रजापति , दी गई श्रद्धांजलि
किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था मदन प्रजापति ने ,दी गई श्रद्धांजलि.
दाउदनगर (औरंगाबाद ) भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य एवं पूर्व प्रखंड सचिव 74 वर्षीय मदन प्रजापति का निधन हो गया. पटना में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया, जिसके बाद उनके शव को दाउदनगर के पटना रोड स्थित भाकपा माले के अनुमंडल कार्यालय में लाया गया, जहां भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, मगध जोन के प्रभारी एवं पोलित व्यरो सदस्य आमर जी, अरवल विधायक महानंद, काराकाट विधायक अरुण सिंह, पूर्व विधायक एवं पोलित व्यूरो सदस्य सदस्य, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य संतोष शहर,अनवर हुसैन समेत अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी कार्यालय से उनके पैतृक गांव बाबू अमौना तक उनके शव यात्रा निकाली गई ,जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. शव यात्रा में पार्टी के उक्त नेताओं के अलावे काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल रहे. श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि वे विनम्र एवं उदार व्यक्तित्व के धनी थे. वे जन-जन के नेता थे. आजीवन संघर्ष करते रहे .किसी के सामने झुके नहीं. पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह , प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान,जिला सचिव मुनारिक राम, टाउन सचिव बिरजू चौधरी ,खेमस नेता राजकुमार भगत, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, सीपीआई नेता नागेश्वर सिंह, जदयू नेता विजय पासवान समेत काफी संख्या में भाकपा माले नेता कार्यकर्ता एवं शामिल रहे. बताया गया कि वे अपने पीछे पत्नी,दो पुत्र, एक पुत्री समेत भरा-पूर परिवार छोड़ गए हैं.
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd