Breaking News
मधुबनी: सीएचसी में दिव्यांग जांच शिविर का हुआ आयोजन
बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही स्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में विभिन्न इलाकों से आए दिव्यांगजनों को जांचों उपरांत प्रमाण पत्र दिया गया । इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एस मेहता , पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय शंकर प्रसाद , डॉ रामकुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।
5044
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd