Breaking News
मधुबनी: विद्यालय में नहीं है समुचित रसोई घर की व्यवस्था
बाबूबरही क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में रसोई घर की नहीं है समुचित व्यवस्था । जैसे तैसे बनाया जा रहा है रसोई । बता दे की प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन के लिए रसोई घर की व्यवस्था नहीं रहने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । रसोई घर पूरी तरह जर्जर हो गया है । इसी जर्जर भवन में रसोई बनाया जाता है ।
5015
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd