मोतीहारी: भीषण आग लगी घटना में तीन लोगों की मौत, कई घायल
मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है ।मोतिहारी के घोड़ासहन में पुरनहिया स्टेट बैंक के पास आवासीय मकान में अचानक आग लगने घर मे सोए 5 सदस्य आग की लपेटे में घिर गए ।घटना अहले सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है ।ग्रामीणों के अनुसार शॉट सर्किट से आग लगने की बात प्रथम दृष्टया कही जा रही है ।ग्रामीणों के अथक प्रयाश से दो मंजिला मकान से आग में झुलसे 5 लोगो को बाहर निकाला गया ।जिसे घोड़ासहन पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया ।लेकिन पीएचसी में इलाज की कोई व्यवस्था नही होने के कारण तीन की मौत हो गयी ।वही दो को गंभीर हालत में मोतिहारी निजी क्लिनी लाया गया ।जिसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है ।घर मालिक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में किया गया।वही घटना स्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ी व प्रशासन पहुचकर करवाई में जुटे है ।आग कैसे लगी इसकी अभीतक कोई पुष्ट जनकारी नही लग रहा है।घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है ।वही अस्पताल की लचर व्यस्था को लेकर ग्रामीण हंगामा करने में जुटे है।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd