सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
पप्पू यादव ने प्रेसवार्ता राजेश रंजन ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जब चुनाव का वक्त आता है तब प्रधानमंत्री को बिहार की याद आती है। बीजेपी के पास पीएम के अलावा कोई चेहरा नहीं है। नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव में घर और नौकरी की बात याद आती है। ये जुमलेबाजी नहीं चलेगी। इस बार कोसी सीमांचल में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा उन्होंने कहा कि गुजरात और असम में जब बिहारियों को पीटा जा रहा था तब आप कहां थे। पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। इसके अलावा यह पूर्णियां में हाईकोर्ट बेंच और इसको उप राजधानी बनाने की मांग की। सहरसा में एम्स खोलने की मांग की। मक्का मखाना के न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग की। पप्पू यादव ने कहा कि कटिहार का जूट मिल बंद हो गया। बनमनखी मधुबनी का चार चीनी मिल बंद हो गया। पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगभग ख़त्म कर चुके हैं। चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd