मुंगेर एसपी ने तारापुर एवं असरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण,थानाअध्यक्ष को दिए कई दिशा निर्देश
मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी ने तारापुर एवं असरगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महिला हेल्थ डेस्क के कार्य को देखा । शिकायतकर्ता की शिकायत पर केस दर्ज करें थाना काम करने की का संधारण भी रियल टाइम पर दर्ज करें। मुंगेर एसपी जन संवाद कार्यक्रम में आने के उपरांत तारापुर एवं मुसलमान थाना का उत्तर कनेक्शन किया संध्या पहाड़ पर अचानक तारापुर थाना पर आए उन्होंने महिला हेल्थ डेस्क के कार्यों की समीक्षा किया सीटीईटीएनएस से हो रहे कार्यों के तहत रियल टाइम एंट्री की समीक्षा की। एसपी ने बताया कि थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है स्टेशनरी जो भी एंट्री हो रहा है उसका प्रिंट आउट निकाले। महिला हेल्थ टेस्ट रजिस्टर का संधारण करना है सहित कई निर्देश दिए साथ ही थाना की साफ सफाई व्यवस्था पर संतुष्ट दिखे। आगुंतों से मित्रवत व्यवहार करने का सभी पुलिस पदाधिकारी को दे दिया । कोई भी पीड़ित थाना से न लौटे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd