सुल्तानपुर में पेंशन समाज के द्वारा 150 लोगों के बीच कंबल का किया गया वितरण
वैशाली जिले के सुल्तानपुर में बिहार पेंशन समाज महनार अनुमंडल के अवहाण पर एक बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता मुरधर प्रसाद सिंह जबकि संचालन गणेश पंडित नें इस बैठक में वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ़ रामा सिंह मुख्य रूप से उपस्थिति हुए है पूर्व सांसद रामा सिंह नें सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की पेंशन समाज के लिए सभी को एक साथ रहना चाहिए और पेंशन समाज के उथान के लिए आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, बिहार पेंशन समाज के द्रारा 150 गरीब असहाय वृद्ध महिला एवं पुरुष के बीच कबल का किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ जीतेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रवक्ता नवल किशोर सिंह, राजद महासचिव शायमनंद राय, बिहार पेंशन समाज के संगठन सचिव सुरेश प्रसाद सिंह,दीपक कुमार सेठ, प्रकाश सेठ,रणविजय कुमार सिंह, मुकेश सिंह, के अलावे अन्य लोग हुए शामिल
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd