कुख्यात लुटेरा को पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल
राजगीर अनुमंडल कार्यालय में डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लूटपाट की घटना को उद्वेदन किया है।और घटना में शामिल 6 और लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि नालंदा थाना अंतर्गत 11 दिसंबर को संध्या समय करीब 07:50 बजे पंकज कुमार पिता कृष्ण कुमार प्रसाद ग्राम जगदीशपुर से एक उजले रंग के कार पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट का भय दिखाकर गले से सोने का चेन, अगूठी, पॉकेट में रखा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, 1,000 रू नगद एवं एक मोबाइल को लूटपाट किया गया था।और इस घटना को पीड़ित ने नालंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। डीएसपी ने बताया कि वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुये घटना में संलिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा कांड मे लूटी गयी 1 मोबाईल, 500 रू नगद, घटना में प्रयुक्त 1 कार एवं 4 अन्य मोबाईल, को बरामद किया गया है। कांड में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नोना नालंदा निवासी शैलेश कुमार,चातरपर निवासी संतोष पासवान, नोना निवासी विनय कुमार, बलराम पासवान,गोलु कुमार, प्रमोद कुमार शामिल हैं।इस अवसर नालंदा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, शिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd