नाबालिग के बैग से पुलिस ने हथियार किया बरामद, जानें कैसे मिला।
नाथनगर थाना पुलिस के द्वारा एक नाबालिग के बैग की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा,फूटा हुआ कारतूस,और एक फाइटर बरामद किया गया मिली जानकारी के मुताबिक नाथनगर रेलवे स्टेशन रोड स्थित पुलिस चौकी पर नाथनगर थाना के दो चौकीदार कुंदन पासवान और सचिन उर्फ सिंघम पासवान ने बाग की तलाशी के लिए रोका तो बड़ा भाई कहलगांव के एकचारी दियारा निवासी भाग खड़ा हुआ छोटा नाबालिक भाई पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चौकीदार पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया गया और थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई नाथनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि उसका बड़ा भाई अपने ससुराल बिहपुर थाना क्षेत्र के हमारे बिशनपुर आया था घर एकचारी दियारा जाने के लिए निकाला था। उसने बताया कि उसे नहीं पता कि हथियार बाग में है बड़े भाई ने उसे बैग पकड़ा दिया था। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि बड़े भाई को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd