आरएसएस प्रमुख के भागलपुर आगमन को लेकर तैयारी हुई तेज, देखें रिपोर्ट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगामी 21 दिसम्बर को भागलपुर आगमन होने वाला है और वह 22 दिसम्बर को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट जाएंगे। जहां वो आचार्य श्री हरिनंदन बाबा का हाल जानेंगे उनसे मुलाकात के बाद साधु संतों के साथ छह घण्टे वक़्त बिताएंगे। और फिर यहाँ निर्माणाधीन फ़िल्म 'महर्षि मेंहीं एक विचार' का टीजर रिलीज करेंगे। इसको लेकर कुप्पा घाट आश्रम में तैयारी तेज कर दी गयी है। अखिल भारतीय संतमत महासभा की ओर से व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इन्तज़ाम किये जा रहे हैं। उनके रूट और कार्यक्रम स्थल तक स्पेशल फोर्स की तैनाती रहेगी साथ ही जगह जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। बता दें की साल भर के अंदर मोहन भागवत का यह दूसरा भागलपुर दौरा है। इससे पहले वो 10 फरवरी को कुप्पाघाट पहुंचे थे यहां उन्होंने गुरुनिवास के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया था साथ ही 'महर्षि मेंहीं एक विचार' फ़िल्म का पोस्टर रिलीज किया था। उन्हें महर्षि मेंहीं से गहरा लगाव है जिसको लेकर उन्होंने पिछली बार भी कहा था कि हमें जब मौका मिलेगा हम आश्रम आना चाहेंगे और इस बार वह निजी कार्य से भागलपुर पहुंच रहे हैं जिस दौरान वह कुप्पाघाट में साधु संतों के बीच अपना महत्वपूर्ण समय बिताएंगे।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd