सदर विधायक विजय खेमका ने पप्पू यादव, राजद और कांग्रेस पर किया कटाक्ष, मुंगेरीलाल के सपने देखने में कोई रोक नहीं।
पूर्णिया सदर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ गुलाबबाग पाट व्यवसायी भवन में शामिल हुए। मुख्य अतिथि सचेतक सह विधायक ई. शैलेन्द्र कुमार को भी इस सम्मेलन में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वही मुख्य अतिथि सचेतक सह विधायक ई. शैलेन्द्र कुमार, सदर विधायक विजय खेमका, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल रंजन वर्मा, भाजपा प्रदेश नेत्री श्रीमती तारा साह, जिला प्रभारी श्री नवीन झा, वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार दीपक के साथ मंडल अध्यक्ष व निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस सम्मेलन को विशिष्ट बना दिया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा भाजपा की नीतियों, विकास कार्यों एवं संगठन की तैयारी में आस्था व्यक्त की।
इस दौरान मुख्य अतिथि व सचेतक सह विधायक ई. शैलेन्द्र कुमार ने मिडिया से बात करते हुए कहा की पप्पू यादव और तेजस्वी यादव में कोई फर्क नहीं है। पप्पू यादव परिस्थित के सांसद है। वही इस दौरान सदर विधायक विजय खेमका ने भी मिडिया से बात करते हुए कहा की पूर्णिया में 2015 से लगातार विकास होता रहा है। वही पप्पू यादव व राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा की पुरे देश और बिहार में बहार है परन्तु किसी को दिखाई नहीं दे रहा हो या लालटेन बुझ गया हो तथा हाथ का कोई काम नहीं है। हर कोई मुंगेरीलाल का सपना देख रहा है। सपने देखने में कोई पाबन्दी नहीं है।
उन्होंने कहा की पूर्णिया में कमल फिर खिलेगा तथा बिहार में NDA की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी | डेस्क रिपोर्ट पब्लिक व्यू पूर्णिया।


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd