बगैर संसाधन व प्रशिक्षण के कार्य करने से सेविकाओं ने किया इनकार
बाल विकास परियोजना कार्यालय तरारी में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने डीपीओ को ज्ञापन देकर बगैर संसाधन व प्रशिक्षण के कार्य करने से इनकार कर दिया है। सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष नाराज सेविकाओं का नेतृत्व कर रही सेविका धर्मशिला देवी दुर्गावती कुमारी और गीता देवी ने मंगलवार की शाम 4:00 बजे के करीब बताया कि आईसीडीएस की ओर से बगैर प्रशिक्षण के तकनीकी कमजोर व कम इंटरनल क्षमता वाला मोबाइल दिया गया है। इस मोबाइल के माध्यम से FRS के माध्यम से THR वितरण के पंजीयों की ऑनलाइन करने की जिम्मेवारी थोप दी गई है। विभाग से उपलब्ध कराया गया मोबाइल क्षमता से अधिक लगातार ऑनलाइन रहने के कारण हैंग कर चुका है। मोबाइल खराब हो जाने की लिखित शिकायत बार-बार कार्यालय में जमा कर अत्यधिक मेमोरी क्षमता वाला गुणवत्ता पूर्वक मोबाइल मुहैया कराए जाने की गुहार लगाया गया है। लेकिन विभाग व सीडीपीओ के द्वारा समस्याओं को नजर नजर अंदाज करते हुए सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की धमकियां दी जाती है। तकनीकी कमजोर वह हैंग कर गया मोबाइल से कार्य किए जाने की विभागीय दबाव सेविकाओं के संग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के द्वारा गैर संवैधानिक दबाव से तंग आकर अब आर पार की संघर्ष करने को सेविकाएं मजबूर हो गई है। सेविकाओं ने पीरो अनुमंडल पदाधिकारी से भी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। नाराजगी जाहिर करने वाली सेविकाओं में निराशा कुमारी पूनम कुमारी अमृता कुमारी चित्रकला कुमारी सीमा कुमारी सूर्यकांत कुमारी सहित अन्य सेविकाएं मौजूद थी।


Advertisement
Trending News








Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd