पचमढ़ी के इलाकों में जंगली बाइसन घूमते दिखें, बगीचे में लगे आम के पेड़ों को किया नष्ट
पिपरिया मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी से आज शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पचमढ़ी के रिहाई से इलाके में जंगली बायसन घूमते नजर आ रहे हैं वही हम आपको बता दें कि विशेष क्षेत्र प्राधिकरण ने मां के नाम एक पेड़ नगर वासियों से लगवाए थे उसे गार्डन में जंगली बायसनो ने घुसकर कई प्रजाति के आम के पेड़ को नष्ट कर दिया जिसमें कलेक्टर सोनिया मीणा ने भी एक पेड़ मां के नाम लगाया था वह भी नष्ट कर दिया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेलीपैड के जंगलों से होते हुए आदिवासी कन्या आश्रम की बाउंड्री वॉल के पास से गुजरते गार्डन में जंगली बायसन घुस जाते हैं जिससे आदिवासी कन्या आश्रम की बच्चियों पर भी खतरा मंडरा रहा है वही हम आपको बता दें कि पचमढ़ी के जंगलों में शाकाहारी जानवरों के खाने के लिए कुछ बचा नहीं है रिहाई से इलाकों में जो गार्डन बने हुए हैं उनमें हरी घास की तलाश में जंगली बायसन आ जाते हैं यहां गार्डन राज भवन के सामने गार्डन बना हुआ है यहां राज भवन में कम राजपाल और भी बड़े विप रुकते हैं इस गार्डन में राजभवन में काम कर रहे माली कर्मचारी भी रहते हैं


Advertisement
Trending News






Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd