शादी का झांसा देकर 9 वर्षों तक यौन शोषण, फिर शादी से किया इनकार
9 वर्ष से शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, अब शादी से किया इंकार
अमौर-जलालगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तियरपाड़ा पंचायत के सोनपुर गांव के एक युवा के आसिफ अंसारी पटना के अकबरपुर गांव , थाना बाढ़ के एक लड़की के साथ प्यार का झांसा देकर 9 साल से शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी करने को कहा तो वह शादी से इंकार कर दिया। जिसको लेकर लड़की गुलशन खातून के द्वारा अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी पटना में आसिफ अंसारी सहित सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिसमें लड़की द्वारा बताया गया कि अपने एक रिश्तेदार के यहां मोबाइल से फोन लगा रही थी इसी क्रम में गलती से आसिफ अंसारी के यहां लग गया है तो गलत कॉल का परिवादानी फोन काट दी उसके बाद से अभियुक्त आसिफ अंसारी लड़की के मोबाइल पर बराबर कॉल लगाने लगा तथा अपनी बातों में लड़की उसकी बातो में आ गई आसिफ अंसारी लड़की के घर पर आया तो शादी का बात कह कर पूरे परिवार को विश्वास में लाया तथा लड़की के घर में रहकर शारीरिक संबंध भी बनाया तथा करीब 9 वर्षों से लड़की से शादी का आशा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। उनके माता-पिता तथा अन्य परिवार अभियुक्त आसिफ अंसारी के माता-पिता अन्य परिवार से भी बात होने लगी तथा आशीर्वाद साड़ी के परिवार के लोग भी आने जाने लगे लेकिन जब भी शादी करने को कहती तो आसिफ अंसारी यह कह कर डालता रहा कि हमको नौकरी लगने वाला है तथा नौकरी लगते ही हम शादी कर लेंगे लेकिन आज तक डालता रहा तथा शादी नहीं किया। लेकिन बराबर लड़का लड़की के संपर्क में रहते थे और शारीरिक संबंध बनाता रहा।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd