सुपौल: पुलिस वर्दी की जगह कफन, प्रैक्टिस के दौरान 30 वर्षीय युवक की मौत
बिहार के सुपौल जिले में एक युवक का होमगार्ड बनने का सपना तब अधूरा रह गया, जब वह अभ्यास के दौरान दौड़ लगा रहा था। हुआ यह कि दौड़ने के क्रम में वह बेहोश होकर गिर गया और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 7 बजे की है । मामला नगर परिषद के बीम टोला वार्ड 27 का है। मृतक की पहचान स्व. महेश्वरी ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार (30) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बीम टोला का सोनू होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। आवेदन भरने के बाद वह एक एकेडमी में एडमिशन लिया और बीते 15 दिनों से शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। हर रोज सुबह सुबह घर से शहर आउटडोर स्टेडियम जाकर दौड़ लगाता था। गुरुवार सुबह सुबह निर्धारित समय पर सोनू स्टेडियम पहुंचा और ग्रुप में दौड़ लगा रहा था। दूसरे राउंड में ही वह बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में दौड़ लगा रहे युवकों ने उसे सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सुबह जब उसका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। एक होनहार युवक का सपना यूं ही अधूरा रह गया।


Advertisement
Trending News






Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd