मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में आयोजित चाइल्डहुड डायबिटीज क्राइसिस कैंप का डॉक्टरों ने की सराहना।
पूर्णिया के रामबाग स्थित मीलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के छात्र छात्राओं ने चाइल्ड हुड डायबिटीज क्राइसीस को लेकर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने डायबिटीज को लेकर कई तरह के प्रोजेक्ट दिखाए। इसी दौरान पूर्णिया के मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में फिजिशियन डॉक्टरों की टीम काउंसलिंग करने पहुंची।
जहां डॉक्टरों की टीम ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखा। स्कूल पहुंचे डॉक्टरों की टीम को गुलदस्ता दे और शाल ओढ़ाकर मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों ने स्वागत किया। इस दौरान डॉक्टर एके गुप्ता ने छात्रों को शपथ दिलाई कि वे सप्ताह में एक दिन कोई भी फास्ट फूड खाएंगे, मोबाइल सारे दिन में सिर्फ 15 मिनट ही देखेंगे, हर रोज खेल के दौरान व्यायाम जरुर करें। इसी दौरान डॉक्टर निखत फातमा ने भी बच्चों को पेड़ लगाने को कहा, उन्होंने जीवन में पेड़ कि क्या क्या जरूरतें है उसको लेकर बच्चों से बात की।
वही डॉक्टर आर के मोदी ने कहा कि सीबीएसई द्वारा चलाए जा रहे
चाइल्डहुड डायबिटीज क्राइसिस कैंप की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अभी से ही डायबिटीज को लेकर जागरूक करने की जरूरत है ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बीमारियां ना हो सके। बच्चों को टोबैको से होने वाली बीमारियों को लेकर भी जानकारी देनी चाहिए। साथ ही खाने पीने में संतुलित भोजन को लेकर भी जानकारी दी।
इस एक दिवसीय चाइल्डहुड डायबिटीज क्राइसिस वर्कशॉप में पहुंची डॉक्टर निखत फातमा ने कहा कि इस तरह के डायबिटीज कैंप सभी स्कूलों को चलाकर छात्र छात्राओं को जागरूक करना चाहिए। सभी पेरेंट्स भी बच्चों को
डायबिटीज से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दे और किन चीजों का हमे खान पान में ध्यान देना चाहिए इस बात को लेकर बच्चों को जागरूक करना चाहिए।
वही मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में आयोजित चाइल्डहुड डायबिटीज क्राइसिस वर्कशॉप के दौरान पहुंचे डॉक्टर एके गुप्ता ने कहा कि हमें खुशी है कि जिस काम को IMA के डॉक्टरों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए सालों से किया जा रहा है वहीं इस कार्य को अब मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल भी चाइल्डहुड डायबिटीज क्राइसिस वर्कशॉप के माध्यम से बच्चों को जागरूक कर रही है। समाज में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अभी से ही जानकारी होनी चाहिए कि किस तरह के खान पान से वे स्वास्थ्य रह सकते है।
इस वर्कशॉप के दौरान डॉ अजय कुमार ने कहा कि ऐसा वर्कशॉप सभी स्कूलों को करना चाहिए बच्चों को आज स्वस्थ शरीर के लिए बड़ी खान-पान को त्याग करना चाहिए उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि हमारे स्वास्थ्य शरीर के लिए कौन से खान अच्छे हैं और नहीं शरीर को मोटापे से बचने के लिए एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए ताकि वे स्वस्थ शरीर के साथ बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो।
इस वर्कशॉप को लेकर सभी डॉक्टरों ने मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल की सराहना की उन्होंने कहा कि डायबिटीज के रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे कैंप से सभी भविष्य में होने वाली बीमारियों को लेकर सतर्क हो सकेंगे और बचाव कर सकेंगे।


Advertisement
Trending News












Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd