पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया बिहार को मिलेगा 7 से 8 एयरपोर्ट, जानें किस किस जिले में होगा।
पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित पंचा देवी हॉस्पिटल के सभागार भवन में पूर्णिया भाजपा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया।
इस प्रेस वार्ता में भाजपा के सदर विधायक विजय खेमका, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष राजीव रंजन सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रीन पूर्णिया के निदेशक व कार्यकर्ता सहित समाजसेवी संजय सिंह आदि मौजूद थे। वही इस सभा में उप महापौर पलव्वि गुप्ता भी मौजूद रही।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राज कुमार सिंह ने कहा कि इस बार बजट बिहार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू की जा सकेगी क्योंकि अब उड़ान परियोजना के माध्यम से टर्मिनल बनना शुरू हो गया है, इसके अलावा टेंडर भी हो गया है और बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का निर्णय लिया गया है.
बिहार में उर्वरक प्रसंस्करण की तैयारी शुरू हो गई है, ताकि खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जा सकें। आने वाले समय में बिहार को 7 से 8 एयरपोर्ट मिलेंगे और पटना आईआईटी का विस्तार हो रहा है। ब्यूरो रिपोर्ट पब्लिक व्यू पूर्णिया


Advertisement
Trending News











Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd