गेस्ट फैकल्टी बहाली में देरी पर कुलपति और रजिस्टर आमने-सामने।
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी बहाली में देरी पर कुलपति और रजिस्ट्रार आमने-सामने,दरअसल तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में करीब 3 महीने पहले साइंस और कॉमर्स के गेस्ट फैकल्टी बहाली के लिए इंटरव्यू का अब तक रिजल्ट जारी नहीं होने पर उठ रहे सवालों को लेकर रजिस्टार डॉक्टर गिरिजेश नंदन कुमार ने कहा कि आरक्षण का रोस्टर क्लियर नहीं है तो बहाली कैसे हो सकती है। रोस्टर का पालन नहीं होना जांच का विषय है ,वोकेशनल कोर्स के गेस्ट फैकल्टी की बहाली की प्रक्रिया भी उनकी जगह सीसीडीसी से कर ली गई है ,यहां तक जिनकी बहाली हुई उनका मानदेय होगा यह अभी तय कर सीसीडीसी के स्तर से नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है, जबकि वित्त के मामले में सिंडिकेट की अनुमति जरूरी है वहीं कुलपति ने कहा कि कई बार मौका दिया अब कार्रवाई होगी।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd