जनप्रतिनिधियों के नेपाल से डांस पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, देखें रिपोर्ट।
जिप अध्यक्ष पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद जनप्रतिनिधियों के अय्याशी का नेपाल से वीडियो हुआ वायरल। भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ टुनटुन शाह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने के बाद जहां जिले में इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जिला परिषद सदस्यों का नेपाल भ्रमण और डांस करते एक वीडियो सामने आया है, वायरल वीडियो में जिप सदस्य नेपाल के बीयर बार में झूमते एवं डांस करते दिखाई दे रहे हैं वह अपने क्षेत्र का विकास कार्य छोड़कर जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस तरह की हरकत मौज मस्ती से क्षेत्र में मतदाताओं के बीच आक्रोश का माहौल बन गया है,लोगों का कहना है कि जिस जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के विकास के लिए जनता ने वोट देकर सदन में भेजा है वह अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए योजनाओं को धरातल पर लाने के बजाय अविश्वास प्रस्ताव के नाम पर नेपाल भ्रमण और डांस का लुत्फ उठा रहे हैं।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd