वंचितों-असहायों के लिए वरदान साबित हो रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा.
वंचितों-असहायों के लिए वरदान साबित हो रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा
दाउदनगर (औरंगाबाद ) विकसित भारत संकल्प यात्रा दाउदनगर प्रखंड के अरई और शमशेर नगर गांव में पहुंचा. इसके अंतर्गत निकाला गया रथ पहुंचा. यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया. जन -धन योजना ,आयुष्मान भारत योजना, जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी, जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई .मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद औरंगाबाद के विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के तमाम वंचितों एवं असहाय परिवार के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है. बिहार में हमारी सरकार नहीं रहने के कारण बिहार सरकार के कर्मचारी इस कार्यक्रम को असफल बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के बदौलत यह कार्यक्रम सफल और लाभकारी सिद्ध हो रहा है .भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ,पूर्व जिलाध्यक्ष सह सासाराम लोकसभा क्षेत्र प्रभारी संजय मेहता समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि 2047 तक हमारा देश विश्व स्तर पर विकसित राष्ट्रों में शामिल होगा .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जिस प्रकार से देश की जनता के लिए काम कर रही है, उससे देश में गरीब शब्द का नाम बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा .केंद्र सरकार द्वारा दर्जनों ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं ,जिसका सीधा लाभ वंचितों एवं असहाय परिवारों को मिल रहा है .बिहार सरकार केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने में जुटी हुई है .भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी, शमशेर नगर की मुखिया अमृता कुमारी ,मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय,टैगोर जी ,महामंत्री संजय शर्मा ,प्रिंस पाठक आदि उपस्थित रहे .कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार मंडल द्वारा किसानों को जैविक खेती करने की सलाह दी गई और नैनो यूरिया उपयोग करने के लिए कहा गया .ड्रोन कैमरा द्वारा किसानों को कीटनाशक छिड़काव के लिए डेमो के माध्यम से बताया गया. 2047 तक विकसित भारत बनाने का शपथ संकल्प द्वारा लिया गया.
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd