डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप
ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
दाउदनगर (औरंगाबाद )अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में एक महिला के डिलीवरी के ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. परिजनों द्वारा चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रात हंगामा किया गया.मृतका अलखी कुमारी ओबरा प्रखंड के पुर्णाडीह घटारो निवासी सुभाष कुमार की पत्नी थी. परिजनों का कहना है कि महिला का ऑपरेशन गरूवार की दोपहर में एक महिला चिकित्सक द्वारा किया गया था. महिला चिकित्सक ऑपरेशन करके ढाई बजे चली गई.उसके बाद महिला की हालत खराब होते चली गई. शाम होते-होते महिला की मौत हो गई .परिजनों द्वारा चिकित्सक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह नहीं आईं. परिजनों का आरोप है कि महिला की मृत्यु होने के बाद रेफर का पुर्जा थमा दिया गया.इसके बाद परिजन एंबुलेंस में लेकर निकले और एक निजी चिकित्सालय में महिला की जांच कराई तो पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना पाकर जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश कुमार यादव अनुमंडल अस्पताल में पहुंच गए. उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. रात्रि में एक भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं हैं. यहां तक कि ड्रेसर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं है.यह लापरवाही का प्रतीक है. दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.घटना की सूचना पाकर बीडीओ योगेंद्र पासवान ,राजस्व अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता एवं दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर रामायण शर्मा अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से बातचीत समझा-बुझाकर शांत कराया. बीडीओ ने बताया कि मरीज के परिजनों को सक्षम पदाधिकारी के पास लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया है .आवेदन देने के बाद जाचोपरांत कार्रवाई की जाएगी. अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने कहा कि मरीज को रेफर कर दिया गया था .एंबुलेंस से ले जाते समय रास्ते में मौत हुई है.रात में अस्पताल में एक चिकित्सक मौजूद थे .लेकिन माहौल को देखते हुए वह परिजनों के सामने नहीं आए.
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd