सुपौल में एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाया आग, स्थिति गंभीर, रेफर।
सुपौल के पिपरा बाजार में एक युवक द्वारा पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आग लगने के बाद उक्त युवक किनारे के एक पोखर में छलांग लगा दिया। जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद वहां अफरातफरी का आलम हो गया। बताया गया कि उक्त युवक किसी से मिलने पिपरा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में आये थे। इसी बीच अचानक युवक ने निजी क्लिनिक परिसर के समीप ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया। और जब उसके शरीर मे आग फैलने लगी तो युवक ने किनारे के एक पोखर में छलांग लगा दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी मिली है कि उसके बाद घायल युवक खुद नजदीक का सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंच गए। जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने घायल युवक को मरहम पट्टी और प्राथमिक उपचार कर सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल युवक किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलापट्टी का निवासी मोहमद इरशाद बताया जा रहा है


Advertisement
Trending News










Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd