पिपरिया सांडिया रोड पर ग्राम धनदिया स्कूल के पास तीन बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर
पिपरिया सांडिया मार्ग पर ग्राम ढांडिया के स्कूल पास आमने सामने बाइक की हुई भिंडत तीन हुए घायल, जिला अस्पताल हुए रिफर
पिपरिया सांडिया मार्ग पर आज शनिवार को 1:30 बजे ग्राम ढांडिया के स्कूल के पास 2 बाइक आमने सामने भिंडत हो जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए । घायल योगेश पिता मोहनलाल विश्वकर्मा निवासी सीमेंट रोड राधाकृष्णन वार्ड पिपरिया उम्र 38 वर्ष ने बताया कि वह धनराज पिता रामलाल योगी निवासी ग्राम हथवास उम्र 61 वर्ष के साथ जय गिरिराज राईस मिल खापरखेडा से लौटकर अपने घर पिपरिया आ रहा था इसी दौरान ढांडिया स्कूल के पास पिपरिया की ओर से आ रहे मुकेश पिता जमना प्रसाद निवासी ग्राम मुआर बरेली उम्र 25 वर्ष ने सामने से टक्कर मारी जिससे तीनों को गंभीर चोट आई । शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. निशांत मिश्रा ने बताया कि तीन लोग घायल एक्सीडेंट हुए अस्पताल आए है जिन्हें गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
Advertisement
Trending News
Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd