100 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण परियोजना के बीच पेड़ बन गए यमराज
सड़क चौड़ीकरण में बगैर पेड़ काटे सड़क चौड़ी बन जाय यह तकनीक अगर देखनी हो तो देखा जा सकता है जहानाबाद में। लगभग 100 करोड़ की लागत से एक सड़क बन गई है. इस सड़क पर चलने वाले लोग चकमा खा रहे हैं. सावधानी हटी तो दुर्घटना भी घट सकती है. दरअसल जहानाबाद से गया जाने वाली सड़क पर एरकी गांव के समीप यह नया रोड बना है.
बताया जाता है कि हाल ही में चौड़ीकरण का काम हुआ है. इसके बाद कई पेड़ सड़क के बीचों-बीच आ गए हैं. रात में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार बताते हैं कि कनौदी रिलायंस पेट्रोल पंप से मई गुमटी तक (करीब 7.2 किलोमीटर) की सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. इस पर करीब 98 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्ग में जहां-जहां भी पेड़ हैं उसकी कटाई के लिए वन विभाग को पहले ही आवेदन दिया जा चुका है. एनओसी का इंतजार हो रहा है.
उन्होंने कहा, "एनओसी के बिना ही लोगों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए चौड़ीकरण का कार्य बिना पेड़ को काटे ही कर दिया गया. यह कार्य 2022 के अप्रैल में शुरू हुआ था. पूरा करने की समय सीमा अप्रैल 2025 तक थी." हालांकि अभी काम जारी है.


Advertisement
Trending News















Newsletter
Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd